हीरा राम पंवार के एस आई बनने पर ग्रामीणों ने किया सम्मान

खोखासर निवासी हीरा राम पंवार के S I बनने पर ग्रामीणों ने साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया।पंवार ने बताया की मैने दिन रात मेहनत पर सफलता अर्जित है।जिसमे मेरे परिजनों,गुरुजनों एवम माता पिता का विशेष सहयोग रहा हैं।पंवार ने बताया की मेने शुरुआती कक्षा बहारवी तक मेने अपने गांव खोखसर से उत्तीर्ण कर बीए राजस्थान यूनिवर्सिटी से पास कर एक लक्ष्य को मन में संकल्प लेकर मंजिल हासिल की है।वही पंवार ने बताया की लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती।युवा समाज सेवी दलपत पंवार ने बताया की हीराराम द्वारा बेहद शानदार तरीके से मेहनत एवम लग्न से सफलता प्राप्त की उसके लिए पूरे खोखसर गांव में खुशी की लहर हैं इस सफलता में युवा वर्ग के नौजवानों में बेहद ज्यादा उत्साह है।इस सम्मान समारोह में जीआरपी ओम प्रकाश पंवार,जीयाराम पंवार, गोमा राम पंवार,भीमा राम,कला राम,शंकर लाल,हुकमाराम ,पदमा राम,दलपत पंवार खोखसर, तुलछा राम पुनड,ललित पंवार सहित कई ग्रामीण मोजूद रहे।