रात्रि को बिजली के तार टूटने से 120 की मौत के साथ हुआ लाखों का नुकसान, Video : आरोप – बिजली विभाग (electricity department) के अधिकारी जिम्मेदार

गुड़ामालानी ग्राम पंचायत के सिंधासवा चौहान के राजस्व गांव बारुडी मे रात्रि को बिजली के तार टूटने से पशुपालक प्रतापाराम के घर के पास बने बाड़े मे खड़ी 120 पशुओं की करंट लगने से मौत हो गई है वही प्रतापाराम अपने घरपर सोया हुआ था और रात को अचानक बिजली का तार टूट गया जिससे लाखो रूपयो का नुकसान हो गया वही घर के लोग सुबह उठकर बाड़े गए तब बाड़े मे खड़ी भेड़ बकरियों मरी हुई पड़ी मिली जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई जिस पर गुड़ामालानी तहसीलदार विकास सारण, पटवारी भूराराम भील बिजली विभाग से अभय सिंह, प्रधान बिजलाराम चौहान सहित आसपास के ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और तहसीलदार के निर्देश पर पटवारी ने मौका रिपोर्ट तैयार की गई वही परिजनों के रो रो कर बुरे हाल हो गए है वही परिजनों ने सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है साथ ही लोगो ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए है वही पशुपालन विभाग के चिकित्सक मौके पर पहुंच कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार की गई है लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की तकनीकी खामियों के चलते यह हादसा हुआ है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी खामियों को ठीक नही कर रहे है|
Report _भीमाराम गोयल गुड़ामालानी