Sikar : ओवरलोड वाहनों की आवाजाही से कस्बे एवं मौहल्लेवासी परेशान
पचार/राजेश्वर भाट। पचार कस्बे में हाल के दिनों में ओवरलोड ट्रकों एवं ट्रैक्टर ट्राली वाहनों की आवाजाही बढ़ती जा रही है। ट्रैक्टर व ट्रक चालक ओवरलोड माल भरकर बाईपास से न गुजरकर गांव की संकरी गलियों से गुजरते है जिससे ग्रामीणों को हमेशा छोटे बच्चों के दुर्घटना का भय बना रहता है। ट्रक व ट्रैक्टर चालक तेज आवाज में गाने बजाने से ध्वनि प्रदूषण होता है एवं पीछे जो भी वाहन आता है उसे ओवरटेक करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार दुर्घटनाएं भी घट जाती है। ओवरलोड वाहन रैगरो के मोहल्ले व मुख्य बाजार से गुजरते हैं, जिससे ग्रामीणों में हमेशा भय बना रहता है। इन ओवरलोड वाहनों की आवाजाही से सड़क भी टूट चुकी है और मोहल्लेवासियों के घरों में लंबी दरारें पड़ चुकी है।