RajasthanBudget2023 : बजट में युवाओं से लेकर बेरोजगारों, महिलाओं, आम आदमी को छूने की जबरदस्त कोशिश
बजट संवाद : डेगाना में युवाओं, शिक्षाविद्, कर्मचारीयों सहित आमजन से बजट को लेकर जाना हाल,किया संवाद, युवा वर्ग व महिलाओं में जबरदस्त उत्साह
डेगाना. मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट से इस बार युवाओं, बेरोजगारों, महिलाओं, छात्र वर्ग, आम आदमी को छूने की कोशिश कामयाब रही। हर कोई जहां बजट को शानदार बजट बता रहा है। बजट में हर वर्ग को कुछ न कुछ देने की कोशिश की गई है। तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष के लोग इसे मात्र चुनावी बजट बता रहे हैं। इस प्रकार अलग-अलग मिली-जुली प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली। तो वहीं बजट से इस बार युवाओं, बेरोजगारों, छात्र वर्ग, महिलाओं, बुजुर्गों में जोश भी दिखाई दिया। आखिर, बजट से कितना कुछ मिलेगा और लोगों की किस प्रकार प्रतिक्रिया रही जानी।
प्रदेश का ऐतिहासिक बजट:-
बजट में आम आदमी से लेकर युवाओं, बेरोजगारों, छात्र वर्ग, महिलाओं, बुजुर्गों को राहत देने की ऐतिहासिक कोशिश की गई है। प्रदेश का ऐतिहासिक बजट का कहा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों को कुछ न कुछ दिया है। ग्रामीण क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्रों तक विशेष रूप से फोक्स किया गया है। बजट में स्थानीय स्तर पर सड़कों, शिक्षा, पेयजल, बिजली सहित सभी बिंदुओं पर विशेष बजट रहा है।
बजट युवाओं, बेरोजगारों, छात्र वर्ग के लिए संजीवनी:-
बजट में राजीव गांधी ग्रामीण शहरी खेलों को डेढ़ सौ करोड का बजट, 1 हजार इंग्लिश मीडियम स्कूलें, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा बढ़ाने, छात्रों को आरटीई के तहत 12वीं तक निःशुल्क शिक्षा, पेपर लीक पर एसओजी स्पेशल टास्क फोर्स, सभी भर्तियां निःशुल्क देने की कोशिश की गई। जिले में विवेकानंद यूथ हॉस्टल यह सब बजट की बेरोजगारों और छात्र वर्ग के लिए जबरदस्त खुशी की बात है।
-जितेंद्र बेड़ा जेईएन, एसएसए, नागौर।
100 यूनिट बिजली फ्री जैसी योजनाएं ग्रामीणों के लिए संजीवनी:-
मुख्यमंत्री ने बजट से 50 से 100 यूनिट बिजली फ्री कर उपभोक्ताओं को राहत दी है। सिलेंडर बीपीएल परिवारों को 500 रूपए में, तो वही सामाजिक सुरक्षा, बुजुर्ग पेंशन को बढ़ाने, युवाओं को रोजगार देने, भर्तियों को निःशुल्क करने जैसे कदम दूरगामी परिणाम दिखाई देंगे।
– हुक्माराम बाजिया महामंत्री, कांग्रेस सेवादल।
शिक्षा के क्षेत्र में बजट के माध्यम से अमूलचूल परिवर्तन होगा:-
मुख्यमंत्री ने बजट को शिक्षा, युवाओं, छात्र वर्ग में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भरपूर प्रयास किए हैं। छात्रों को रोडवेज की फ्री यात्रा, खेलों को बढ़ावा, इंग्लिश मीडियम स्कूलें, भर्तियां निःशुल्क करने सहित शिक्षा के लिए स्कूलों व काॅलेज खोलने यह सब शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन होगा।
-सुरेश कुमार डूडी संरक्षक, शिक्षक संघ शेखावत, डेगाना।
बजट लोक लुभावना बनाकर, मात्र चुनावी घोषणाएं:-
बजट को सिर्फ ओर सिर्फ लोक लुभावना बनाया गया है। चुनावी साल के रूप में घोषणाएं मात्र की गई है। इससे आने वाले दिनों में चुनाव को मद्देनजर लोगों को लुभाया गया है। पहले की घोषणाओं पर भी आज तक अमल नहीं हुआ। यह मात्र घोषणाएं नहीं होनी चाहिए, जो बजट पेश किया जाता है उस पर अमल भी होना चाहिए। लोक लुभावना है।
– प्रकाश करवा पूर्व भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष, डेगाना।
बजट में थोथी घोषणाए-
राजस्थान की दुखती रग बेहाल खेती और पशुधन के लिए बजट में कुछ भी नहीं है। रही बात घोषणाओं की तो यह नई बात नहीं है। पहले वाली घोषणाओं पर बेशर्म है तो इनका भी वही हाल होना है। पेपर लीक में टास्क फोर्स वैसी ही कहानी होगी कि कार्रवाई बंद कौन करेगा।
– देवाराम ठोलिया ,सामाजिक कार्यकर्ता