समाजसेवी बालुराम सियोल के द्वारा चलाई गई मुहिम आखिर रंग लाई, कुलदीप की आंखों के इलाज हेतु एकत्रित हुए 3 लाख 11 हजार

सियोल हमेसा गोचर भूमी बचाओ की आवाज बुलंद करते रहे हैं
नागौर. लाडनूं कस्बे के निकटवर्ती ग्राम धुडिला गांव के दृष्टिहीन बालक कुलदीप के लिए समाज सेवक बालूराम सियोल द्वारा चलाई गई मुहिम आंखिर रंग लाई कुलदीप की आंखों के इलाज हेतु भामाशाह मेघराज सिंह रॉयल द्वारा अस्पताल के खर्चे की संपूर्ण जिम्मेदारी ली गई है तथा उक्त कार्य में विशेष भूमिका राजेंद्र सिंह नरूका की रही है। जिन्होंने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए। पूर्ण सहयोग किया है। कुलदीप के अनुज भ्राता शिक्षा व रोजगार कि जिम्मेदारी मंदरूपसिंह सांखला हरियाणा निवासी उनके द्वारा ली गई है। इस दौरान स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश बावरी पूर्व प:स: सदस्य लादूसिंह धुडिला छोटुराम सेवदा रामदेव चौधरी किसनसिंह आचार महावीर सिंह खिंची आईदान सिंह ज्ञान सिंह वार्ड पंच पपूसिंह आदि मौजूद रहे।