Jalore : मंजू सोलंकी को नारी शक्ति शिरोमणि अवार्ड से 12 मार्च को किया जायेगा दिल्ली में सम्मानित

अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच, नेपाल द्वारा 12 मार्च को जालोर की श्रीमती मंजू सोलंकी को नारी शक्ति शिरोमणि अवार्ड से नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा, इस हेतु शिवाजी नगर में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया । दिल्ली रवाना होने से पहले आयोजित हुए इस सम्मान समारोह में नगर के प्रबुद्ध नागरिकगण, भाजपा महिला मोर्चा व परिवारजन व शुभेच्छकों फूलमाला व साफा पहनाकर विदाई सम्मान किया । अवार्ड 12 मार्च को नई दिल्ली में प्रदान किया जाएगा, आज दिल्ली रवाना होने से पूर्व इस अवसर पर सभी ने शुभकामनाएं व बधाई दी ।
मंजू सोलंकी का चयन कार्यस्थली से विकास तक सेवा कार्यो का अवलोकन कर किया गया हैं , वे अपने गांव की महिलाओं को अधिक से अधिक शिक्षित कर उन्हें ऐसे छोटे -छोटे कार्यों से जोड रही हैं, जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत बन सके । महिलाओं में एकजुटता लाकर नारी सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत है।
इस सम्मान समारोह में जिला उपाध्यक्ष मौसमी देवी, जिला मंत्री गायत्री गॉड ,जिला मंत्री इंदु चौधरी, नगर अध्यक्ष पिंकी, नगर महामंत्री संतोष ,नगर उपाध्यक्ष जीवन लता, नगर मंत्री ममता, जिला मंत्री प्राची कवर, नीलम , हीरा देवी, कोमल, इंदिरा , उत्तमा देवी, सोनू देवी शिल्पा देवी
मौजूद थे ।