Barmer : काली पट्टी बांध जताया विरोध, गिड़ा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
राजस्थान संविदा कर्मी मुक्ति मोर्चा के आह्वान पर गुरुवार को गिड़ा ब्लॉक के सभी पंचायत शिक्षक ब्लॉक स्तर पर बैठक करके गिड़ा तहसीलदार हरीश कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि 17 जुलाई को जयपुर में संविदा कर्मियों की ओर से धरना दिया जा रहा था
इस दौरान पुलिस ने संविदा कर्मियों पर लाठीचार्ज कर होने से कई साथी घायल हो गए । नियमितीकरण पर विचार नहीं किया तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा । इस दौरान जिला अध्यक्ष हुकमाराम जाखड़,ब्लॉक अध्यक्ष भोम सिंह चिड़िया,हनुमान राम सारण, खुमा राम जाखड़, जोगाराम, तगाराम, ताराचंद, गुलाराम , रुगाराम , बन्नाराम, निम्बाराम सहित अन्य संविदा कर्मी मौजूद रहे