लाइन हाजिर : बायतु थाने के सिविल वर्दी में कांस्टेबल मोटाराम की दादागिरी आई सामने, चालकों से मारपीट एवं हफ्ता वसूली को लेकर मचा बवाल…….देखिए विडियो

बायतु : बायतु उपखंड क्षेत्र से चवा की और जा रहे टेंपू जिसको बिना यूनिफॉर्म में आए बायतु थाने से हेड कांस्टेबल मोटाराम जाखड़ ने मारपीट की । इसी दौरान टेंपू चालक ने बताया कि दो दिन पूर्व मैं बायतु से चवा जा रहा था तभी बायतु हेड कांस्टेबल मोटाराम ने बीना यूनिफॉर्म मुझे रुकवाया फिर पैसे मांगे तो पैसे मेरे पास नही होने के कारण मेने बोला की अभी नही है तो हेड कांस्टेबल मोटाराम ने बोला की शाम को थाने के बाहर होटल पर आ जाना मुझे पैसे देकर चले जाना और थाने में नही आना है होटल पर आकर देना है । आखिर कार एक सवाल खड़ा हो रहा है ? कि होटल पे आ के पैसे दे जाना यह जवाब मोटाराम ने दो दिन पहले टेंपू चालक को बायतु से चवा की और जा रहा था तभी बीच रास्ते में बिना यूनिफॉर्म टेंपू चालक को रुकवा कर मारपीट करी है । लेकिन इसी मौके पर टेंपू में बैठी सवारियों ने बीच में घुस कर छुड़वाया है । आखिर कार पुलिस कर्मी को हर दिन होटल पे टेंपू चालक कब तक पैसे पहुंचाते रहेगें ।
इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर हेड कॉन्सटेबल मोटाराम का वीडियो वायरल होने पर हेड कांस्टेबल को तुरंत पुलिस लाइन बाड़मेर के लिए रवाना कर दिया गया है। @RajPoliceHelp
— Barmer Police (@Barmer_Police) July 19, 2023