बिल्डर व्यवसाय में महिलाओं को सम्मिलित करे-लहरसिंह सिरोया, जीतो का रियल स्टेट एक्सपो व कोनक्लेव का शुभारंभ

Share Post

बेंगलुरू :घर की हर चीज और प्रत्येक कोने से परिवार की गृहणीय अच्छी तरह से वाकिफ होती है, एक घर में किस चीज के लिये कोनसी जगह उचित है या घर की सारी व्यवस्थाओं का उचित मार्गदर्शन घर का संचालन करने वाली एक महिला ही दे सकती है। अगर महिलाओं को बिल्डर अपने व्यवसाय में सम्मिलित करे तो वो घर का एक अच्छा नक़्शा बना सकती है। यह बात राज्यसभा सांसद लहरसिंह सिरोया ने जीतो बेंगलुरु नार्थ द्वारा होटल ललित अशोक में आयोजित दो दिवसीय “रियल स्टेट एक्सपोव कोनक्लेव” के शुभारंभ के अवसर पर कही। संसद में जीतो का प्रतिनिधित्व करने वाले एक मात्र सांसद लहरसिंह सिरोया ने कहा कि समाज और देश के विकास में सहयोगी जीतो हमेशा दिलो-दिमाग में रहता है। लहरसिंह सिरोया के मुख्य आतिथ्य में जीतो एपेक्स, जोन, बैंगलुरु नार्थ व साउथ के पदाधिकारियों तथा प्रायोजकों द्वारा एक्सपो का ऊद्धघाटन हुआ। बैंगलुरु के भिन्न भिन्न जगहों में प्रगति पर रियल स्टेट की जानकारी को एक मंच पर उपलब्ध कराने, रियल स्टेट क्षेत्र में नये अवसर पैदा करने, जाइंट वेंचर हेतु अवसर पैदा करने, वास्तविक खरीददारो को समस्या से निजात दिलाने, बिल्डरों-प्रमोटरों के सीधे ग्राहकों से सम्पर्क बढ़ाने तथा रियल स्टेट की अनभिज्ञ जानकारियों को समझाने के उद्धेश्य से इस रियल स्टेट एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है ।उपस्थित जन समूह का स्वागत करते हुए जीतो बैंगलुरु नार्थ के अध्यक्ष इंदरचंद बोहरा ने कहा कि जीतो की प्रत्येक योजना में उसके उद्धेश्यों की झलक मिलती है, इस आयोजन में आर्थिक सुदृढ़ता व सेवा दोनों का पुट मिलता है। महामंत्री सुधीर गादिया ने आयोजन पर आशा व्यक्त करते हुए कहा कि पहली बार आयोजित हो रहे एक्सपो एवं कोनक्लेव से से समाज लाभान्वित होगा। जीतो अपेक्स की एडवाइजरी समिति अध्यक्ष तेजराज गुलेच्छा ने इस अवसर पर कहा कि जीतो का उद्धेश्य ही ट्रेड के माध्यम से समाज को आगे बढ़ाना है, बिल्डरों को चाहिये कि वो छोटे व्यवसाइयो को भी साथ में जोड़े। केकेजी जोन अध्यक्ष अशोक सालेचा ने कहा कि इस तरह के आयोजन नियमित रूप से होने चाहिये ताकि समाज का प्रत्येक तबका लाभान्वित हो। अपेक्स वाइस चेयरमेन राजेंद्र छाजेड ने समोजोत्थान के लिये जीतो अपेक्स द्वारा आने वाले समय से संचालित होने वाली महत्वाकांक्षी योजनाओ की जानकारी दी।रियल स्टेट एक्सपो व कोनक्लेव के संयोजक तथा नार्थ चेप्टर के उपाध्यक्ष प्रवीण शाह ने कहा कि हमने कर्नाटक भर में डेवलपर्स और प्रमोटरों की ताकत को बढ़ावा देने और प्रदर्शित करने के लिए इस तरह के एक रियल एस्टेट एक्सपो और कॉन्क्लेव की योजना बनाई है। जीतो का उद्देश्य एक्सपो द्वारा अपने जैन समुदाय को सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण प्राप्त करना है और कॉन्क्लेव में आगे विभिन्न वक्ताओं की भी योजना बनाई गई है।  रियलएस्टेट उद्योग आधारित जागरूकता, सीखने और व्यापारिक नेटवर्किंग प्रदान करेगा। यह सामुदाय के भीतर साझेदारी के अवसर भी देगा। जीतो बैंगलुरु नार्थ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बोहरा ने बताया कि आवासीय, व्यावसायिक, लीज़ होल्डिंग, प्लॉट डेवलोपमेंट, जॉइंट डेवलोपमेंट, औद्योंगिक, एग्री फार्म, वेयरहाऊस, रिसोर्ट आदि श्रेणियों का इस एक्स्पो में समावेश है साथ ही ऋण की सुविधा हेतु बैंक परामर्श सुविधा भी उपलब्ध है। उनके अनुसार कोनक्लेव में विशेषज्ञ वक्ताओं मुरली एम., मनीष यादव, मयंक सक्सेना, अश्विंदर सिंग, महावीर मेहता,रामकिशन कोल्ली, अनिकेत भरडिया, अविनाश राव, विशाल गोयल, आंकुश आहुजा, सुदर्शन लोढ़ा, निहार थानावाला, श्रेयांश मेहता, ओम जैन, विकास गुलेच्छा, सुनील जैन एवं कुलदीप जैन ने रीयल स्टेट उद्योग की विभिन्न जानकारियो से उत्साही श्रोताओं को अवगत कराया। जीतो द्वारा एक्सपो के मुख्य प्रायोजक वैष्णोदेवी ग्रुप, सह प्रायोजक आरआरबीसी ग्रुप व स्वामित्व ग्रुप तथा कोनक्लेव प्रायोजक एसएनएन राज कॉर्प का सम्मान किया गया। नवकार मंत्र स्मरण व द्वीप प्रज्वलन से प्रारंभ एक्सपो उद्धघाटन के अवसर पर क्रेडाई के अध्यक्ष भास्कर टी. नागेंद्रपा, अपेक्स निदेशक नरेंद्रसिंह सामर, दिलीप सुराणा, विनोद जैन, हितेश पालरेचा व संजय सेठिया, अपेक्स अंतर्राष्ट्रीय कार्यपालक चेयरमेन महावीर मेहता,अपेक्स के पूर्व वाइस चेयरमेन प्रकाश सिंघवी एवं पूर्व उपाध्यक्ष पारस भंडारी, जोन उपाध्यक्ष प्रवीण बाफ़ना, बैंगलुरु साउथ के अध्यक्ष दिनेश बोहरा व महामंत्री दीपक श्रीश्रीमाल, जोन जेएटीएफ अध्यक्ष रमेश बोहरा,जीतो बैंगलुरु के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गांधी,श्रीपाल खीवेसरा व अशोक नागोरी के साथ-साथ एपेक्स, जोन व बैंगलुरु जीतो के अनेको पूर्व व वर्तमान पदाधिकारी भी मौजूद थे। उद्धघाटन समारोह का संचालन जोन महामंत्री दिलीप जैन ने किया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button