सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अध्यनरत छात्र-छात्राओं को यातायात के संबंध में जानकारी दी
रामदेवरा ज्योति सिन्हा
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनाक 11-01-2023 से दिनांक 17-01-2023 तक चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कस्बे में यातायात नियमों की जानकारी दी गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामदेवरा में-32 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों की जानकारी दी गई। यातायात प्रभारी रुपाराम गोगली हेड कांस्टेबल ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक श्री भवरसिंह नाथावत के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक श्री अमरजीत चावड़ा
व थानाधिकारी श्री दलपत सिंह चौधरी के सुपरविजन में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शनिवार को नौखा चौराहा, पोकरण रोड, नाचना रोड आदि जगहों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉलियो टैंकर व अन्य वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगवाए गए। इसी प्रकार वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने का आह्वान किया। यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर 11 वाहनों के विरुद्ध एम वी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, जिसमें एक थ्री व्हीलर टेक्सी को कागजात के अभाव में जब्त की गई। कार्रवाई मे श्रीमति निर्मला हैंड कॉन्स्टेबल पुखराज, अशोक पालीवाल, अजयपाल सिंह कान्स्टेबल साथ रहे।