12 अगस्त को देशभक्ति गीतों के गायन का कार्यक्रम आयोजित होगा, जिला कलक्टर ने कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम की व्यवस्थाओं लिया जायजा

0
Dainik Gurujyoti Patrika

अलवर (राजकुमार गुप्ता) । जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत 12 अगस्त को आयोजित होने वाले देशभक्ति गीतों के गायन कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में आज इंदिरा गांधी स्टेडियम में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अंतिम रूप देने के लिए दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रहे। मेडिकल टीम एवं एम्बुलेंस आवश्यक संसाधनों के साथ उपस्थित रहे। साथ ही अन्य व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिये।
देशभक्ति गीतों का होगा सामुहिक गायन-
उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत 12 अगस्त को प्रात: 10 बजे से जिला मुख्यालय पर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में करीब 4 हजार विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों के गायन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही जिला कलक्टर ने बताया कि 12 अगस्त को इसी समय जिले के सभी विद्यालयों में देशभक्ति गीतों का गायन होगा।
 इस दौरान एडीएम प्रथम  अखिलेश कुमार पिपल, एडीएम द्वितीय जितेन्द्र सिंह नरूका, एडीएम शहर  ओम प्रकश सहारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  सरिता सिंह, उपखण्ड अधिकारी अलवर  प्यारेलाल सोठवाल, नगर परिषद आयुक्त  धर्मपाल जाट, यूआईटी के उप सचिव  योगेश कुमार डागुर, यूआईटी के भूमि अवाप्ति अधिकारी  सोहन सिंह नरूका, जिला परिवहन अधिकारी  नवीन यादव, पीएमओ डॉ. सुनील चौहान, आरसीएचओ डॉ. अरविन्द गेट, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक  नेकीराम, एडीओ प्रदीप पंचौली सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!
Call Now Button