मरूधरा पथ संचलन कार्यक्रम देचू में होगा कल
देचू/पूंजराज सिंह बाला। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड देचू द्वारा सोमवार को मरूधरा ग्रामीण पथ संचलन निकाला जाएगा। भंवर प्रजापत नें बताया कि इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचारक राजस्थान निंबाराम भी शिरकत करेंगे। पथ संचलन को लेकर देचू बाजार को विशेष प्रकार से भगवा ध्वज लगाकर सजाया गया। पथ संचलन को लेकर देचू खंड के आठ मंडल के चालीस गांवों से गणवेश धारण करके स्वयं सेवक भाग लेंगे। जिसको लेकर कार्यक्रम स्थल मेगा हाईवे व राजमार्ग के निकट मूणपुरी बाबा मंदिर के पास साफ सफाई करवाई गई। जिसके लिए अलग अलग गांवों में टीम कार्य करेगी।