मकर संक्रांति पर गौ शाला में गायों को गुङ व चारा खिलाया

0
Dainik Gurujyoti Patrika

दातारामगढ़ ( पिंटू भारतीय बाय)/ पलसाना में शनिवार को कस्बे की गौ शाला में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गायों को हरा चारा व गुङ खिलाकर पुण्य का काम किया। भरतराज ग्रुप ऑफ एज्युकेशन चैयरमैन सुभाष सिंह बिजारनिया के नेतृत्व में युवाओं ने गौ शाला जाकर गायों को हरा चारा व गुङ खिलाया व आशीर्वाद लिया। इस दौरान कैलाश जटराणा, असलम खान , अंकित जांगिड़,  दिनेश जांगिड़, मुकेश पीपलवा, संजय वर्मा, धनंजय यादव, राजेश कुमावत, अमित, रामअवतार, भगत स्वामी आदि युवा मौजूद थे।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button