नर्सेज की समस्याओं का समाधान व सम्मान में कोई कमी नहीं रहेगी – डॉ राजेश कुमार

सिरोही के प्रतिष्ठित होटल एयर लाइन में नर्सेज स्नेह मिलन व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया , जिसमे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही सहित विशेषज्ञ चिकित्सक व कई नर्सिंग अधिकारी , महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता , महिला दर्शिका, पैरामेडिकल स्टाफ, कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ, चिकित्सा, निविदा सेवा संघ शामिल हुए , राजस्थान नर्सेज यूनियन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष व एकीकृत महासंघ सिरोही के जिलाध्यक्ष जीवत दान चारण ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा राज्य स्तर पर व जिला प्रशासन के द्वारा जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को हर साल नर्सेज के द्वारा भी बहुमान किया जाता है , इसी कड़ी में इस बार सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं में प्रथम , चाहे राज्य सरकार की हो या केंद्र सरकार की योजना हो , जिसमे टीकाकरण हो , परिवार कल्याण , MNJY , MNDY , हेल्थी लिवर, संस्थागत प्रसव, आमजन तक , गरीब तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुसाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले चिकित्सा विभाग सिरोही के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही डॉ राजेश कुमार व ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी पिंडवाड़ा डॉ भूपेन्द्र प्रताप सिंह , कनिष्ठ लिपिक विष्णु कुमार को 26 जनवरी 2023 को राजस्थान सरकार ने राज्य स्तर पर सम्मानित किया था जिनको सिरोही नर्सेंज परिवार की ओर से भी साफा पहनाकर व मोमेंटो से सम्मानित किया गया , साथ ही तीन साल से 26 जनवरी को चिकित्सा विभाग की ओर से झांकी सजाई व सिरोही के पैवेलियन में जिला प्रशासन के सामने प्रदशन किया जाता है जिसमे झांकी को इस बार तृतीय स्थान प्राप्त किया है , जिसमे उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गौतम ,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक जोशी, दिलावर खान जनस्वास्थ्य प्रबंधक सहित पूरी टीम को भी साफा पहनाकर व मोमेंटो से सम्मानित किया गया , जिलाध्यक्ष चारण ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सम्मानित होने व कार्यक्रम में शामिल हुए विशिष्ट अतिथि शिशु रोग विशेषज्ञ प्रभारी अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालंद्री डॉ नरपत दान चारण , शिशु रोग विशेषज्ञ मेडिकल कॉलेज सिरोही डॉ राम सिंह यादव , शाखा प्रबंधक कालंद्री सास्वत राय का भी साफा पहनाकर कर स्वागत किया गया , सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं है यह सम्मान स्वास्थ्य विभाग सिरोही की पूरी टीम का है , यह सम्मान सुदूर विकिट परिस्थितियों में भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता जो स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को पहुसा रहा है , उनका सम्मान है सभी नर्सिंग अधिकारीयो , महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता , महिला दर्शिका , पैरामेडिकल , एवं सभी कर्मचारियों की मेहनत की बदौलत ही सिरोही जिला स्वास्थ्य के मानकों में प्रथम स्थान पर रह रहा है , मुझे सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर गर्व है , राजस्थान नर्सेज यूनियन सिरोही के सभी नर्सेज को धन्यवाद व आभार जिन्होंने नर्सेज स्नेह मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया ओर एक अच्छी सुरूआत की है नर्सेज का मान सम्मान बरकरार रहेगा व नर्सेज के कोई भी समस्या हो तो उसको तत्काल प्रभाव से निराकरण कर लिया जाएगा , कोई भी चिकित्सा विभाग का कर्मचारी कभी भी किसी भी प्रकार की समस्या हो वो स्वयं संपर्क कर सकता है , वेसे नर्सेज के जिलाध्यक्ष नर्सेज के हितों के लिए हमेशा त्तपर रहते है , साथ ही जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सिरोही विवेक कुमार जोशी ने भी कहा कि हम सभी मिलकर स्वास्थ्य सेवाओ को जन जन तक पहुसाना है ग़रीब हो अमीर हो हर कोई सरकार की योजनाओं का लाभ मिले हमे सुनिश्चित करना है , कोरेना में भी स्वास्थ्य विभाग ने जान की बाजी लगाकर सेवाएं दी थी जो कोई भूल नहीं सकते , सम्मान समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि डॉ नरपत दान चारण व डॉ राम सिंह यादव , सास्वत राय ने नर्सज की सेवाओं व कार्यप्रणाली की सराहना की , हर गांव में स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपनी सेवाएं गरीबों तक पहुसा रहे है , राजस्थान नर्सज यूनियन के जिला सरंक्षक भरत कुमार माली , खरता राम, राजेन्द्र मीणा, वीरेन्द्र बेनीवाल , कार्यकारी अध्यक्ष रुस्तम खान, प्रभु सिंह जोधा अध्यक्ष मेडिकल कालेज सिरोही, ,मनोहर सिंह खारवाल अध्यक्ष मेडिकल कॉलेज सिरोही ने उद्धबोधन में स्नेह मिलन समारोह में उपस्थित हुए सभी नर्सिंग अधिकारीयो , महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ ,ऑपरेटर संघ , पैरामेडिकल , का आभार प्रकट किया , भविष्य में भी ओर भी नर्सेज के कल्चर प्रोग्राम होंगे जिसमे बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए , आज भी सभी ने विभिन्न ,वादविवाद प्रतियोगिता, अन्तराक्षरी ,गीतों का आनंद लिया ,
जीवत दान चारण ,कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष , सीनियर नर्सिंग अधिकारी खरता राम चौधरी, राजेंद्र मीणा, वीरेन्द्र बेनीवाल ,नर्सिंग अधिकारी भरत कुमार, रुस्तम खान, प्रभु सिंह जोधा, मनोहर सिंह खारवाल,पूर्ण सिंह, प्रवीण सिंह गोयल, ललित कुमार ,चिराग पांचाल,मगन लाल मेघवाल, मगन सुर्याल,डूंगा राम , सीमा प्रजापति , श्याम सिंह भाटी, सिंधु मीणा,जीना पाटीदार, चंपा कुमारी, चन्द्र किरण ,प्रमिला पटेल, सुमन,दसरथ कुमार,नीरज कुमार, हर्षित , अनिता चौधरी,मधुबाला, सविता, राजेश कुमार, लोकेश , अमित कुमार, महेन्द्र जावा,कन्हैया लाल जोटोलिया, सतीष गरासिया, गिरीराज वर्मा ,राकेश सेन सहित कई नर्सिंग अधिकारी , महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व सविंदा ,निविदा कर्मचारी अधिकारी सम्मान समारोह में उपस्थित थे