ग्रामीण ओलंपिक खेलों से गांव ढाणी की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा :- हरीश चौधरी
बायतु में हरीश चौधरी ने किया राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का शुभारंभ।
गुरूज्योति पत्रिका/बाड़मेर/बायतु/भंवरलाल बरवड़। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के द्वितीय चरण में सोमवार से शुरू हुए ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का पंजाब कांग्रेस प्रभारी व विधायक हरीश चौधरी ने शुभारम्भ किया। विधायक चौधरी ने सोमवार सवेरे बायतु उपखंड मुख्यालय पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का ध्वजारोहण कर विधिवत शुभारंभ किया। इसी तरह उन्होंने गिड़ा ब्लॉक स्तरीय खेलों की भी शुरुआत की।गिड़ा मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि राजीव गांधी ओलंपिक खेलों के लिए ना उम्र की कोई सीमा है और ना ही अन्य किसी तरह के बंधन, ग्रामीण क्षेत्र में जनता इन खेलों के माध्यम से अपने परंपरा और अनुशासन की झलक दिखा रहे है। चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। चौधरी ने बताया कि बायतु की प्रतिभाओं ने अपनी मेहनत और लग्न से प्रदेश और देश में अपनी एक अलग पहचान बनायी हैं। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास हैं की इन ग्रामीण ओलम्पिक खेलो से गाँव ढाणी की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य खेलों को लेकर राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा है जिसके माध्यम से विभिन्न भर्तीयों में भी मौका दिया जा रहा है। विधायक चौधरी ने कहा कि इन प्रतियोगिताओ में पंचायत स्तरीय खेलों के विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे। जिसके बाद जिला स्तर पर अपना हुनर दिखाएंगे।
प्रधान सिमरथाराम चौधरी ने सभी प्रतिभागियों से ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताएं आपसी भाईचारे एवं खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। स्थानीय सीनियर स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया, वर्ताधिकारी जग्गुराम पुनिया, बायतु सीबीईओ पीयूष कुमार, गिड़ा सीबीईओ छतीश कुमार लेगा व विकास अधिकारी अमित कुमार समेत उपखण्ड स्तर के अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।