किसानों की मांग : #जवाई_बांध से पानी को छोडने को लेकर चल रहे आन्दोलन को जोधपुर संभाग राष्ट्रीय सनातन एकता मंच एवं राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति पुर्ण समर्थन का आह्वाहन
जवाई बांध के पानी के मांग को लेकर कई किसान संगठन लम्बे समय से संघर्ष कर रहे है वहीं राष्ट्रीय सनातन एकता मंच एवं राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति ने भी राज्य सरकार व जिला प्रशासन को 30 दिन के लिये पानी छोडने के लिये मांग की गई थी, जो 27 फरवरी को पुर्ण होने वाली है वहीं जवाई बांध से पानी छोडने को लेकर लगातार संघर्षशील है वहीं भारतीय किसान संघ द्वारा जवाई बांध के पानी छोडने को लेकर दिनांक 27 फरवरी 2023 को जिला मुख्यालय पर होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं मानना है कि अलग-अलग आन्दोलन करना किसानों के हित में उचित नहीं है वहीं किसानों की एकजुटता को बनाये रखने के लिये जोधपुर संभाग राष्ट्रीय सनातन एकता मंच एवं राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति किसानों के हित में भारतीय किसान संघ द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इस धरने प्रदर्शन में तन-मन व आर्थिक रूप से सहयोग करेगी। जवाई बांध से पानी को छोडने की मांग जोधपुर संभाग सभी जिले की सबसे बडी मांग व किसानों के हित में होने के कारण भारतीय किसान संघ के बैनर तले होने वाले किसानों के आन्दोलन को पुर्ण समर्थन भी करेगी वहीं राष्ट्रीय सनातन एकता मंच एवं राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति द्वारा अपील की जाती है कि सभी राजनैतिक दलों के किसान मौर्चों व जोधपुर संभाग सभी जिले की जनता किसानों के हित में ध्यान रखते हुए इस विषाल धरना प्रदर्शन का समर्थन करने का आह्वाहन करती है।