कांग्रेस-बीजेपी के मिलीभगत से ओबीसी वर्ग के साथ हो रहा हैं कुठाराघात – बेनीवाल

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर ओबीसी आरक्षण को लेकर आंदोलन में आरएलपी प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा दोनों पार्टियाँ की मिलीभगत से ओबीसी वर्ग के युवाओं के साथ कुठाराघात हो रहा है। पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार ने 2018 में साजिश के तहत कानून लाकर आदेश निकाल अन्य पिछड़ा वर्ग को मिले संवैधानिक आरक्षण के साथ छेड़खानी कर अन्याय किया।सरकार के जिम्मेदार लोग अपनी नाकामियों को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं जिसका परिणाम युवा भुगत रहे है युवा पिछले तीन साल से मामला जोर शोर से उठा रहे हैं लेकिन सरकार के कैबिनेट में दायित्व निभाने वाले बोल रहे हैं हमें जानकारी नहीं थी यह कैसे हो सकता हैं ऐसे बयान देकर गोलमाल बातें करके ओबीसी वर्ग को न्याय दिलाने के बजाय भ्रमित कर रहे हैं।
सत्ताधारी लोग विसंगतियों को दूर न कराकर आंदोलन को राजनैतिक बनाकर युवाओं का समय जाया कर रहे हैं। बेनीवाल ने कहा 27 अप्रैल 2020 को आरएलपी संयोजक नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ओबीसी आरक्षण में छेड़खानी को लेकर सरकार को अवगत कराकर विसंगतियों को दूर करने की माँग की थी लेकिन राजस्थान कांग्रेस सरकार व कैबिनेट नेताओं ने इस मसले को नजरअंदाज किया जिससे पिछले तीन साल में हुई भर्तियों में ओबीसी वर्ग के युवाओं को भारी नुकसान हुआ। सरकार की मंशा साफ नहीं हैं। यदि सरकार ने ओबीसी वर्ग की विसंगतियों को जल्द खत्म कर सुधार नहीं किया तो राजधानी का घेराव तक कर उग्र आंदोलन करेंगे।