आजादी के अमृत महोत्सव व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस 126वीं जयंती के उपलक्ष में संकुल स्तरीय एथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

0
Dainik Gurujyoti Patrika

आबूरोड / संतोष चन्द्र । गोविंदानंद आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक गोविंद धाम आबूरोड प्रचार-प्रसार प्रमुख कैलाश सैन के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस 126वीं जयंती के उपलक्ष में विद्या मंदिर का पथ संचलन का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष मधुसूदन सर्राफ ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस समक्ष पुष्प अर्पित कीये । स्थानीय विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री बलदेव कुमार ने विद्या मंदिर में पथ संचलन में भाग लेने वाले भैया-बहनों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए तत्पश्चात् प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री मधुसूदन सर्राफ ने पंथ संचलन को हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी ।

पंथ संचलन घोष सुन्दर वादन के नन्हे नन्हे कदमो से शुरू हुआ। पथ संचलन दरबार स्कूल के मैदान से होता हुआ । बस-स्टैंड, सदर बाजार, पारसीचाल गुरूनानक चौराहा से नगरपालिका तक सम्पन्न हुआ । रास्ते जगह-जगह लोगो ने फुल वर्षा कर स्वागत किये। पंथ संचलन में स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा । भारत विकास परिषद के तरफ से अल्पाहार के रूप में बिस्कीट वितरित किये गये कार्यक्रम के समापन में प्राथमिक भाग के प्रधानाचार्य ब्रजमोहन जी जैसवार ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया और पंथ संचालन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाहक प्रमोद जी ,मुकेश कुमार  प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी व भारत विकाष परिषद के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!
Call Now Button