#Sikar : पांच दिवसीय संगीतमय नानी बाई का मायरा एवं गो गोविंद कथा का आयोजन 22 से 26………

0
Dainik Gurujyoti Patrika

दांतारामगढ़ (पिंटू भारतीय बाय)/ श्री नृसिंह गौशाला खाचरियावास के सहयोगार्थ  22 से 26 अगस्त तक पांच दिवसीय संगीतमय नानी बाई का मायरा एवं गो गोविंद कथा का आयोजन सीतारामदास महाराज बल्ड़ा धाम के सानिध्य में किया जाएगा। गौशाला समिति के कोषाध्यक्ष रतन लाल सैन ने बताया कि कथा व्यास पूज्या डॉ. दीदी मां प्रतिमा कथा प्रवचन करेंगी। समिति के हनुमान प्रसाद ऐचरा ने बताया कि विशेष आध्यात्मिक सानिध्य मानवमित्र का रहेगा । गिरधारी लाल ऐचरा ने बताया कि कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5:30 बजे तक रहेगा । इस कामधेनु महायज्ञ में कथा के समापन अवसर पर गौ सवामणी प्रसादी का आयोजन किया जाएगा जिसमें गौ माताओं के लिए सवामणी की जाएगी। लोकेश कुमार शर्मा ने बताया कि कथा का शुभारंभ श्री गोपीनाथ मंदिर से कलश यात्रा निकालकर किया जाएगा। कलश यात्रा में मुख्य आकर्षण गहलोता दूदू की रामधुनी मंडली रहेगी जिनकी प्रभात फेरी के साथ कलश यात्रा चलेगी कलश यात्रा प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई कथा स्थल जैन धर्मशाला के पीछे मीणा कृषि फार्म तक पहुंचेगी। जहां व्यास पीठ पर परम पूज्य दीदी मां प्रतिमा संगीतमय नानी बाई का मायरा गो कथा का रसपान कराएगी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर दिनांक 26 अगस्त को रात्रि में विशाल भजन संध्या आयोजित की जायेगी जिसमें रामकुमार मालूणी एण्ड पार्टी मालपुरा टौंक अपनी प्रस्तुति देंगे।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button