Jalore : अभयधाम पर पाटोत्सव कल, राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह होगें मुख्य अतिथि
रिपोर्ट -विक्रमसिंह पचानवा
आहोर उपखंड क्षेत्र के उम्मेदपुर कस्बे के निकट अभय धाम बेदाना में श्री आशापुरा माताजी मंदिर का नवाॅ पाटोत्सव रविवार को धुमधाम से मनाया जाएगा | श्री आशापुरा मंदिर संस्थान समस्त बालोत पट्टा के तत्वाधान में आयोजित पाटोत्सव में बोली दाताओ द्वारा राम दरबार मंदिर, आशापुरा मंदिर व राधाकृष्ण मंदिर पर ध्वजा चढाई जाएगी। ध्वजा के पश्चात महाआरती आयोजित होगी उसके पश्चात महाप्रसादी के लाभार्थी शंभूसिंह, शैतानसिंह ,मनोहरसिंह कूआड़ा द्वारा महाप्रसादी का भोग लगाया जाएगा उसके उपरांत भामाशाहो का सम्मान समारोह मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राजेश्वरसिंह अध्यक्ष राजस्व मंडल अजमेर होंगे। समारोह में गढ़सिवाना के गादीपति नृत्यगोपालराम जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा इस समारोह में भाद्राजून के पूर्व राजा साहब कर्णवीर सिंह, पूर्व प्रधान राव भँवरसिंह डोडियाली सहित समस्त बालोत राजपूत परिवार मौजूद रहेंगे। आशापुरा मंदिर संस्थान के अध्यक्ष दशरथ सिंह सेदरिया बालोतान ने बताया कि इस समारोह में पिछले वर्ष के मंदिर में सहयोग करने वाले भामाशाहो का सम्मान किया जाएगा तथा अगले वर्ष के लिए मंदिर के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए बोलिया लगाई जाएगी। इस समारोह की पूर्व तैयारियो को अंतिम रुप दिया गया। इस अवसर पर अर्जुनसिंह मालपुरा, अचलसिंह बेदाना, शंभूसिंह आलावा, राजवीरसिंह मोरू, विजयसिंह बेदाना, सवाईसिंह बेदाना, गंगासिंह बेदाना, भगवतसिंह पावटा, मदनसिह पावटा सहित बालोत पट्टे के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।