Pali : हिस्ट्रीशीटर को सरकारी कार्यक्रमों में महिमामंडित करने का विरोध, सीएम के नाम ज्ञापन सौपकर बताई सुरक्षा में बड़ी चूक
देसूरी ब्लॉक के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपने के लिए तहसीलदार को हिस्ट्रीशीटर को सरकारी कार्यक्रम में अतिथि बनाने,सम्मानित करने व भाषण देने का अवसर देने के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा हैं।
ज्ञापन के मुताबिक क्षेत्र में आयोजित सरकारी,सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्ट्रीशीटर को अतिथि बनाने का प्रचलन हो गया हैं। जिससे आमजन पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा हैं और दुष्प्रेरणा मिल रही हैं। ज्ञापन के अनुसार देसूरी ब्लॉक में भी सरकारी कार्यक्रमों में भी अधिकारीगण सरकारी योजनाओं,मंत्रियों के दौरों व गतिविधियों में हिस्ट्रीशीटर को आगे रख रहे हैं। यहां तक कि सादड़ी में मुख्यमंत्री के दौरे में भी हेलिपैड पर मुख्यमंत्री के निकट कुछ हिस्ट्रीशीटर देखे गए। जो वीवीआइपी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक हैं। इस लापरवाही से कभी बड़ी क्षति भी हो सकती हैं। ज्ञापन में कहा गया कि अगर प्रशासन ने किसी भी हिस्ट्रीशीटर चाहे वो निर्वाचित जनप्रतिनिधि ही क्यों न हो,उस सरकारी कार्यक्रमों में अतिथि बनाने,सम्मानित करने व भाषण देने का अवसर दिया गया तो पत्रकार भी अपना दायित्व का निर्वहन करते हुए भरपूर विरोध करेंगे। ज्ञापन में कहा कि पत्रकार सरकार,सरकारी कार्यक्रमों, सरकारी गतिविधियों व सकारात्मक गतिविधियों का समर्थन करते आए हैं और इसलिए जनहित व समाज में प्रशासन के प्रति अच्छा सन्देश देने के लिए प्रशासन को आगाह कर रहे हैं। बाद में इस ज्ञापन के प्रतिलिपी तहसीलदार,विकास अधिकारी व थानाधिकारी को भी सौपी गई।
पत्रकारों ने ज्ञापन की प्रति जिला कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक पाली,उपखंड अधिकारी,तहसीलदार,देसूरी,रानी,बाली,विकास अधिकारी,देसूरी,रानी,बाली,अधिशासी अधिकारी,सादड़ी,रानी,बाली,फालना,थानाधिकारी,देसूरी,सादड़ी,रानी एवं खिंवाड़ा,समस्त सरपंचगण एवं ग्राम विकास अधिकारी,देसूरी,रानी व बाली पंचायत समिति क्षेत्र,क्षेत्र के समस्त सामाजिक संगठन,एनजीओ व धार्मिक ट्रस्ट को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही व सबंधित अधिनस्थ कार्मिकों को पाबंद करने हेतु भेजी हैं।