#Pali : नाडोल मे रक्षाबंधन पर की गौमाता की पुजा…………
हितेश सोनी (रामाजी गूडा)
नाडोल स्थानीय कस्बे में रक्षा बंधन रिखेश्वर महादेव मंदिर प्रागण मे कृष्ण भक्त दाता महेन्द्रसिंह राणावत गादीपति गुडा मांगलियान का चातुमार्स चल रहा है। रक्षा बंधन के इा पावन पर्व पर गौमाता को तिलक लगाकर,चुनडी ओढाकर,गुड दलिया का भोग खिलाकर संत गणो एवं गौभक्तो ने गौवंश पर आई लांपी जैसी बिमारी से रक्षा करने का संकल्प लिया है। वही भजनो के कार्यक्रम मे आशाराम सेजु एण्ड पाट्री द्वारा एक से बढकर एक भजनो का प्रस्तुतिया दी। दाता ने बताया आज के युग मे लोग रास्ते से भटकते जा रहे है,मनुष्य को जीव जैसा पुण्य कार्य से ही अपना जिवन सफल हो सकेगा।
इस मौके पर नटवरलाल त्रिवेदी,पुजारी मदनलाल रावल,मोहनलाल मेवाडाराजेश बोहरा,राजुभाई वैष्णव,प्रकाश माली,कान्तिलाल मालविय,मेघाराम भटनागर,जगदिश देवडा,जितेन्द्र सीरवी,प्रभुलाल रावल,घिसोबा नोकरा,बाबुलाल बोहरा,राजेश परमार,नेनाराम माली,मनुभाई माली,मदनदास वैष्णव,चमनाराम प्रजापत,सैकडो ने भाग लिया महाप्रसादी पुष्पा देवी प्रजापतमाजीसा महिला मण्डल द्वारा की गई