Site icon Dainik Gurujyoti Patrika

श्री राजपूत सेवा समिति रानी के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक आयोजित

Dainik Gurujyoti Patrika

श्री राजपूत सेवा समिति रानी के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक आशापुरा माताजी मंदिर प्रांगण में रविवार को आयोजित हुई। समिति के अध्यक्ष महावीर सिंह कुंपावत ने बताया कि इस बैठक में समाज हित में कई प्रस्ताव लिए जिसमें ईडब्ल्यूएस आरक्षण दस प्रतिशत से चौदह प्रतिशत करने, आय सीमा पंद्रह लाख करने ,विद्यार्थियों के शिक्षण शुल्क में पचास प्रतिशत छूट दी जाय, केन्द्र सरकार द्वारा ईडब्ल्यूएस से संबंधित जमीन, मकान, प्लोट की शर्त हटाई जाए ,पंचायती राज चुनाव एवम् स्थानीय निकाय व अन्य सभी प्रकार के चुनाव में ईडब्ल्यूएस के तहत अन्य आरक्षित वर्गों की तरह कोटा दिया जाए , ईडब्ल्यूएस में सरलीकरण किया जाए जिसमे आयु की छूट उतीर्णांक के साथ शैक्षणिक योग्यताओं में अंको की छूट को शामिल करते हुए संपूर्ण भारत में एक जैसी प्रणाली लागू की जाए, ईडब्ल्यूएसविद्यार्थियों के लिए जिला स्तर पर निशुल्क छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए, ईडब्ल्यूएस बेरोजगार युवाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण तथा उनके लिए सरकारी गारंटी पर बिना ब्याज के व्यवसायिक पूंजी उपलब्ध हो, सामान्य आर्थिक कमजोर वर्ग के किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने हेतु सब्सिडी युक्त ऋण योजना लागू की जाय, ईडब्ल्यूएस वर्ग को मकान निर्माण में सब्सिडी दी जाय,विवाहित महिलाओं के ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट में सरलीकरण किया जाय। सेवा समिति का प्रतिभा सम्मान समारोह पच्चीस दिसंबर 2023 को माताजी मंदिर नाडोल में आयोजित करने का निर्णय किया, तन सिहजी के जन्म शताब्दी समारोह 28 जनवरी 24 को दिल्ली में भाग लेने का निर्णय किया गया इस बैठक में समिति सचिव जोर सिंह चौहान, जोध सिंह राठौड़ जवाली,नरपत सिंह सोनगरा ऐलानी,राजेंद्र सिंह सोलंकी जवाली, हीर सिंह लोड़ता,बाघ सिंह भाटी आकड़ावास,महिपाल सिंह चंपावत गुड़ा खुनी,मनोहर सिंह सोलंकी मेवी, विक्रम सिंह छोटी रानी,नरेंद्र सिंह सोलंकी रानी, नारायण सिंह राठौड़, हुकम सिंह राणावत,सुगन सिंह राठौड़ गुड़ा केशर सिंह,कृष्णपाल सिंह जोधा सिराना,राजपाल सिंह चौहान गुड़ा माताजी आदि राजपूत बंधु उपस्थित थे।


Dainik Gurujyoti Patrika
Exit mobile version