Lumpy Skin Disease : गायों मे फैल लम्पी स्किन बीमारी को लेकर आयुर्वेदिक देशी दवाईओ से हो रहा हैं ईलाज
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान । निकटवर्ती ग्राम पंचायत बासड़ा धनजी में मंगलवार को गायों में फैल रही लम्पी स्किन नाम कि बीमारी को लेकर बासडा धनजी सरपंच प्रतिनिधि ईशवरसिंह बालावत एवं मोदरान चौकी प्रभारी सुरेन्द्रसिंह राव, ग्राम पंचायत सचिव हरीराम विश्नोई भागीरथ विश्नोई ,कांस्टेबल राकेश कुमार पुनिया,धर्मपाल गुजर ,चन्दु कुमार धांधल , धीरजसिंह राजावत सहित कई ग्रामवासियों ने मिलकर गायों आयुर्वेदीक काढ़ा पिलाया व धुप कपुर कई प्रकार के उपाय करके ईलाज करवाया , कई दवाईयों का छिड़काव भी किया। पशु चिकित्सको की टीम के साथ मिलकर गायों का उपचार करवाया गया। बासडा धनजी के श्री वोवेश्वरी गौ शाला मे 400 गायों व बाहर गांव मे करीबन 1100 बेचारा गायों का भी ईलाज करवायागया। ग्राम पंचायत बासड़ा धनजी में हर रोज 2 – 4 गायों की मौत हो रही है ।
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि ईशवर सिंह बालावत ने बताया कि हम सभी ग्रामवासी मिलकर गौमाता को बचाने का प्रयास कर रहे हैं लम्पी स्किन बीमारी से सभी ग्रामवासी किसान पशुपालक बहुत चिंतित है हमारी टीम हर सम्भवतः गौमाता को बचाने में पुरी कोशिश कर रही है। बासडाधनजी मे भी आज 20 गायों की ईस बीमारी से मौत हो चुकी हैं। गाव कुल पंद्रह से अधिक संख्या में गाय है।