#Jalore : 2 किमी दूर तालाब में मिला युवक का शव, भैंसों को चारा खिलाने के लिए लेकर गया था जंगल, डूबने से मौत की जताई आशंका
जगमाल सिंह राजपुरोहित
मोदरान – मोदरान के समीपवर्ती सोमता गांव में भैंस चराने के लिए जंगल में गए युवक का शव आज तालाब में मिला। जिससे आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। घर से खेत के लिए निकला युवक शाम तक घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिवार ने तलाश की तो गांव से 2 किलोमीटर दूर तालाब में युवक का शव मिला। साक्ष्यों के हिसाब से युवक भैंसों को निकालने के लिए तालाब में उतरा होगा, जिससे डूबने से युवक की मौत हो गई।
पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंपा
सूचना मिलने पर रामसीन पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
भैंसों को चारा खिलाने के लिए लेकर गया था जंगल
बता दें कि सोमता निवासी मसराराम (33) पुत्र हिमताराम पुरोहित रोजाना की तरह अपने घर से भैंसों को चारा खिलाने के लिए जंगल में ले जाता था। कल दोपहर में भी भैसों को लेकर जंगल में चला गया था, शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने आसपास तलाश की, तो गांव से 2 किलोमीटर की दूर स्थित तालाब के पास मृतक युवक के कपड़े, पानी की बोतल नजर आई। जिसके बाद गोताखोरों ने पानी में जाकर युवक का शव बाहर निकाला। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।