Jalore : बोरटा(मोदरान) के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, मौत के कारणों का पता नही
जगमाल सिंह राजपुरोहित /मोदरान । जालोर जिले के रामसीन पुलिस थाना क्षैत्र के मोदरान पुलिस चौकी के अंतर्गत बोरटा गांव मे ऱविवार रात्रि को सुचना मिलने पर पुलिस पहुची। सुत्रो से जानकारी के अनुसार बोरटा गांव निवासी युवक गोपाराम (35) पुत्र भीखाराम मेघवाल ने किसी कारण वंश फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दिया।
परिजनो को पता चलने पर पुलिस को सुचना दिया। सुचना पर तुरंत मौके पर मोदरान पुलिस ने पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भीनमाल के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था जहां पर सुबह मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाकर अंतिम संस्कार करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। मर्ग के आत्महत्या करने के कारणो की पुलिस जांच कर रही है।