Jalore : जालोर ईदगाह में नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन की दुआ, मोमिनों को ईद की मुबारकबाद
जालोर 10 जुलाई रविवार मुख्यालय सहित जिले भर में ईदुल अदा का त्यौहार शांति और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर शहर स्थित ईदगाह में हजारों की तादात में अकीदत मंदों ने जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना शफी मोहम्मद की इमामत में नमाज अदा की तथा नमाज के बाद मौलाना ने खुतबा पेश किया । बाद नमाज के हजारो हाथ उठे दुआ में ओर देश और दुनिया मे अमन चैन ओर खुशहाली की दुआ मांगी इस अवसर जनप्रतिनिधियों सहित प्रशानिक पदाधिकारियों सहित कई मौजीज लोग मुबारकबाद देने ईदगाह पहुंचे।