#Jalore : गणतंत्र दिवस व वार्षिकोत्सव सहित भूतपूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ सम्पन्न

0
Dainik Gurujyoti Patrika

नरता/भीनमाल . राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नरता में 74 वा गणतंत्रता दिवस एवं भूतपूर्व विद्यार्थी सम्मेलन एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का हर्षोल्लास के साथ भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूराराम तलसाजी गोली एवं विशिष्ट अतिथि दिलीपसिंहजी व सरपंच प्रतिनिधि मकनाराम चौधरी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता फोजाराम सिद्धावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नरता प्रधानाचार्य ने की ।

विशिष्ट अतिथि दिलीपसिंह ने बच्चो को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों में भी आगे रहने की बात कहीं । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के चरणों में द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ, सर्वप्रथम स्वागत गीत से सभी मेहमानों का अभिनंदन किया गया । ध्वजारोहण के साथ ही पीटी परेड की आकर्षक प्रस्तुतिया विद्यार्थी द्वारा दी गई, तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर झलकियों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया ।

साथही रंगारंग कार्यक्रमों में बम-बम बोले, आओ नी पिया, देश है वीर जवानों का, इंडिया वाले, केसर री क्यारी, थारो चांद सो उनियारो, मैं आयो राजस्थान, तालरियो मगरियो, मत पियो सा ने खूब श्रोताओं की तालियां बटोरी । इस दौरान भामाशाह के सहयोग से सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों, भामाशाहो, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बालक-बालिकाओ, खेलजगत की प्रतिभाओं, एकेडमिक, वार्षिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले व भूतपूर्व विद्यार्थियों को माला,साफा मोमेंटो सहित प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन हरीश कुमावत ने किया । इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मकनाराम चौधरी, दिलीपसिंहजी, प्रीतमदासजी, डॉक्टर मुकेश जीनगर, सतीश भाटी, लाखसिंह चौहान, रतनाराम देवासी, छगनाराम पटेल, रमेश चौधरी, डॉ.किशोरकुमार, भलाराम माली, फोजाराम सिद्धावत, पिंकी जीनगर, प्रतिपालसिंह, दलपतसिंह देवल, जीताराम, हरीश कुमावत, भरत अलबेला व विद्यालय विद्यार्थियों सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे ।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button