Jalore : ओलावृष्टि एवं तेज अंधड़ से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा दे राज्य सरकार – देवल
रानीवाड़ा विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल ने अभी हाल ही में दिनांक 4 एवं 5 मार्च को जिले में हुई ओलावृष्टि एवं तेज अंधड़ चलने से किसानों की खेतो में खड़ी तैयार फसल एवं पकने को तैयार फसल को हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा दिलाने हेतु जिला कलक्टर जालोर को पत्र लिखा है। देवल ने अपने पत्र में लिखा कि पिछले दिनों 4 एवं 5 मार्च को जिलेभर में ओलावृष्टि एवं तेज अंधड़ चलने से किसानों की जीरा, ईसबगोल, रायड़ा, तारामीरा, अरण्डी एवं गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों की करोड़ों रूपयों की तैयार फसल कटने से पहले खेतो में खड़ी हुई खराब हो गई जिससे किसानों को करोड़ों रूपयों का नुकसान हुआ है। मैं इस पत्र के माध्यम से जिला कलक्टर जालोर से आग्रह करता हूँ कि जिले में विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाये जिससे किसानों को राहत मिल सके।
https://gurujyotipatrika.com/wp-content/uploads/2023/03/1220.pdf