#Jaisalmer : हर घर तिरंगा अभियान के तहत 400 ग्रामीणों को वितरित किए राष्ट्रीय ध्वज
ज्योति सिन्हा रामदेवरा
आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के तहत घर पर तिरंगा लहराए इसके लिए पिछले लंबे समय से प्रचार प्रसार कर युद्ध स्तर पर आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इस अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत रामदेवरा की तरफ से भी ग्राम पंचायत भवन परिसर में 400 ग्रामीणों को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किए गए ।सभी ग्रामीण लोगों से आह्वान किया गया कि वे भी 15 अगस्त के पावन अवसर पर सभी ग्रामवासी अपने घरों पर आवश्यक रूप से ध्वजारोहण कर इस राष्ट्रीय महापर्व को उत्साह व उल्लास के साथ मनाएं। ग्राम पंचायत परिसर में ग्राम सरपंच समंदर सिंह तंवर सहित अन्य ग्राम वासियों की उपस्थिति में 400 ग्रामीणों को राष्ट्रीय ध्वज वितरण किया गया। ध्वज पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे उन्होंने कहा कि इस आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ अपने घर पर आवश्यक रूप से ध्वजा रोहन करेंगे वह अन्य लोगों से भी आह्वान करेंगे कि वे भी अपने घरों पर तिरंगा लगाएं। इसके लिए अन्य लोगों ने पोस्ट ऑफिस पर मिल रहे ध्वज की खरीदारी करके सुरक्षित रूप से अपने घरों पर रखा है ताकि 15 अगस्त की सुबह इसे फहरा सके। इस पर्व को लेकर सभी स्थानों पर ग्रामीणों में काफी जोश व उत्साह देखने को मिल रहा है। इस कार्यक्रम में शिरकत करने आए सभी ग्राम वासियों का रामदेवरा सरपंच ने आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उपसरपंच खींव सिंह तवर ,सहायक सचिव माधव सिंह, सचिव अंबाराम, कनिष्ठ लिपिक पुरखाराम, वार्ड पंच प्रताप सेन, कंवराराम, रामदयाल, सवाई राम पंचायत कर्मी लीलाधर, लक्ष्मण वानर, रेवत सिंह, सुमेर सिंह, सरवन सिंह, भीम सिंह, वीरेंद्र सिंह, थिरपाल, महेंद्र भील सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।