INDIAN RAILWAY : मोदरान स्टेशन पर नई कैंटीन को दूसरी जगह शिफ्ट करवाने की मांग
जोधपुर मंडल के मोदरान स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर नई कैंटीन अलॉटमेंट हुई है लेकिन उस कैंटीन को रेलवे वेटिंग हाल व आरक्षण कार्यलय,अनारक्षित टिकट खिड़की ,व दिव्यांग रैंप के बीच शिफ्ट करवाने के लिए जगह का अलॉटमेंट किया जा रहा है लेकिन इस जगह के पास पहले से ही अल्पाहार गृह मौजूद हैं लेकिन फिर भी इस कैंटीन को यात्रियों के बैठने के लिए प्रतिक्षालय व टीन शेड की जगह शिफ्ट कर रहे हैं जिससे यात्रियों को बैठने में भारी परेशानी होगी वर्तमान में मोदरान स्टेशन पर बारिश, धूप, सर्दी आदि के बचाव के लिए केवल एक ही टीन शेड उपलब्ध है जिसमे हमेशा यात्री बैठते रहते हैं।
ईधर दिव्यांग यात्रियों का रैंप भी इसी जगह से रेलवे प्लेटफॉर्म पर एंट्रेंस हो रहा है जिससे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस नई कैंटीन को को रेलवे प्रतीक्षालय व रेलवे दिव्यांग रैंप के बीच की जगह व यात्रियों के बैठने के लिए बना हुआ टीनशेड की जगह छोड़कर बाकी अन्य जगह इस नई कैंटीन को शिफ्ट करवाने का श्रम कीजिए ताकि यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी व वर्तमान में श्री अडसट अक्षर जैन जिनालय मंदिर का निर्माण होने के कारण व माँ श्री आशापुरी माताजी मंदिर को देशभर से आनेवाले लाखो यात्री ट्रेन के द्वारा ही ज्यादा यात्रा कर रहे हैं जिससे इस स्टेशन पर भारी भीड़ रहती है।
इसको लेकर यात्री संगठनो व यात्रीयो ने रेलवे के उच्चाधिकारियों से ईन धार्मिक तीर्थ स्थल की परिस्थितियों को देखते हुए , व भीड़-भाड को देखते हुए इस कैंटीन को आप मोदरान स्टेशन पर बैठने के टीनशेड व दिव्यांग रैंप के बीच की जगह से प्लेटफार्म की दूसरी जगह शिफ्ट करवाने की मांग यात्री संगठनों के द्रारा की गई है लेकिन कोई सुनवाई नही ।