पेड पौधे से होता है धरती का श्रृंगार : महावीर इंटरनेशनल द्वारा कुशल वाटिका में हुआ वृक्षारोपण

बाड़मेर । महावीर इंटरनेशनल केन्द्र बाड़मेर द्वारा शनिवार को कुशल वाटिका के पावन प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें अलग-अलग किस्म के 21 पौधे लगाएं गए । तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया ।
महावीर इंटरनेशनल केन्द्र बाड़मेर के वृक्षारोपण प्रमुख मुकेश अमन एवं हरीश बोथरा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के आहवान पर सम्पूर्ण भारत में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण को राष्ट्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थापना दिवस के उपलक्ष में साप्ताहिक कार्यक्रम विशेष रूप से आयोजित किया गया है पर्यावरण प्रमुख श्री मुकेश अमन एव हरीश बोथरा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के राष्ट्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत महावीर इंटरनेशनल केन्द्र बाड़मेर द्वारा कुशल वाटिका में वृक्षारोपण किया गया है तथा पौधा की रख रखाव, सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु संकल्प लिया गया ।
महावीर इंटरनेशनल केन्द्र बाड़मेर के अध्यक्ष बाबूलाल सकलेचा ने बताया कि पेड़ पोधा में भगवान का निवास होता है हमारे यहां पर पेड़ पोधा की सदियों से पूजा की जाती है यह हमारी संस्कृति है पेड़ पौधे धरती मां का श्रृंगार है हर व्यक्ति को अपने घर के आगे पेड़ पोधा लगाना चाहिए एवं बड़ा होने तक बच्चे की तरह देखभाल कर संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के डिप्टी डायरेक्टर पूर्व अध्यक्ष श्री गोतम डूंगरवाल, पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री बाबुलालजी टी बोथरा, पूर्व अध्यक्ष श्री दिनेश भंसाली, महावीर इंटरनेशनल केन्द्र बाड़मेर के सम्पत जी लूणिया, छगन जी बोथरा, चम्पालाल जी बोथरा, चम्पा लाल जी छाजेड़, भूरचन्द जी सकलेचा, प्रकाश जी विश्नोई शामिल हुए