आयो सांवरियो सरकार लीले पे चढ़के… एक शाम खाटू वाले के नाम श्री श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन; देर रात तक भक्ति में सराबोर होकर झूमे श्याम प्रेमी

बालोतरा। श्री श्याम शरणम् सेवा समिति (रजि.) बालोतरा द्वारा श्याम बाबा की एकादशी हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। समिति द्वारा शुरू हुई अनूठी पहल हर घर श्याम संकीर्तन मिशन के तहत बालोतरा के वानर चौक गांधीपुरा स्थित वानेश्वर महादेव मंदिर में भव्य संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष अमित सेतिया ने बताया कि एकादशी के अवसर पर श्री श्याम संकीर्तन के भव्य आयोजन में जाने-माने श्याम भजन गायकों ने खाटूश्यामजी के लोकप्रिय भजन पेश कर पूरे माहौल को श्याम मय कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत खाटूश्यामजी की आरती के साथ प्रारंभ किया गया। उसके पश्चात बालोतरा के जाने माने श्याम भजन गायक भरत गोयल और दीपक राव द्वारा गणपति वंदना के साथ श्याम भक्ति संध्या का बेहतरीन आगाज किया। समिति कोषाध्यक्ष मनीष लालवाणी ने बताया कि बालोतरा के जाने माने श्याम भजन गायक भरत गोयल ने बालाजी के भजन पर सभी भक्तों का मन मोह लिया। मीडिया प्रभारी योगेश सोनी ने बताया कि श्री श्याम शरणम् सेवा समिति बालोतरा द्वारा हर घर श्याम संकीर्तन मिशन के तहत एकादशी पर शहर के वानर चौक स्थित वानेश्वर महादेव मंदिर में भव्य संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें खाटूश्यामजी का आलौलिक श्रृंगार किया गया। वहीं खाटूश्यामजी को भोग चढ़ाया गया। कीर्तन में पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा और केशर की वर्षा भी गई। श्याम भजन गायक दीपक राव ने मेरे घर के आगे बाबा तेरा मंदिर बन जाए…, मेरा श्याम है मतवाला भक्तों का है रखवाला…, छायी काली घटाएं तो क्या, बाबा की छतरी के नीचे हूं मैं, आगे आगे ये चलता मेरे, बाबा के पीछे हूं मैं… श्याम भजन गायक भरत गोयल ने अपने दिल का हाल मैं सुनवान आया हां, मैं तो मारा श्याम ने रिजावन आया हां…, खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गयो…, आयो सांवरियो सरकार लीले पे चढ़के…, साथी हमारा कौन बनेगा, तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा…, कृपा करो बाबा कीर्तन करवाऊंगा… सहित एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये। श्याम भजन गायकों ने अपनी सुमधुर गायकी से पूरे माहौल को गुंजायमान कर दिया।

यह रहे मौजूद:
इस दौरान भक्ति संध्या में प्रतापमल लालवाणी, बाबूलाल सुखनानी, गोपाल चितारा, महेंद्र माली, दिलीप लालवाणी, सूरज प्रजापत, सुनील लालवाणी, कमलेश माली, गोपाल माली, करण सिंह राजपुरोहित, बलवंत सिंह, हिम्मत सिंह, सुजल लालवाणी, शिवा राव, ललित सोनी, यश लालवाणी, निखिल गोयल, नीरज लोहिया, भीमाराम पाटोदी, सीताराम माली, ललित अग्रवाल, मनीष आसेरी, उत्तम व्यास, राजू चितारा, करण लालवाणी, विकास माली, सोनू सामरिया, बंटी वैष्णव सहित कई सैकड़ों श्याम प्रेमी मौजूद रहें।


यह रहे मौजूद:
इस दौरान भक्ति संध्या में प्रतापमल लालवाणी, बाबूलाल सुखनानी, गोपाल चितारा, महेंद्र माली, दिलीप लालवाणी, सूरज प्रजापत, सुनील लालवाणी, कमलेश माली, गोपाल माली, करण सिंह राजपुरोहित, बलवंत सिंह, हिम्मत सिंह, सुजल लालवाणी, शिवा राव, ललित सोनी, यश लालवाणी, निखिल गोयल, नीरज लोहिया, भीमाराम पाटोदी, सीताराम माली, ललित अग्रवाल, मनीष आसेरी, उत्तम व्यास, राजू चितारा, करण लालवाणी, विकास माली, सोनू सामरिया, बंटी वैष्णव सहित कई सैकड़ों श्याम प्रेमी मौजूद रहें।