एलएचवी/एएनएम संघ ऑफ राजस्थान की प्रदेश स्तरीय नर्सिंगकर्मियों की विभिन्न मांगों पर बनी सहमति, धरना समाप्त
एलएचवी/एएनएम संघ ऑफ राजस्थान ने नर्सिंगकर्मियों की लंबित मांगों को लेकर एक मई से शहीद स्मारक जयपुर में हड़ताल पर बैठे हैं। एलएचवी / एएनएम संघ ऑफ राजस्थान की संघर्ष समिति प्रदेश अध्यक्ष अनीता मेहरा ने बताया कि नर्सों की विभिन्न मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन पत्र दिया गया था जिसमे नर्सेज बहनों के कड़े संघर्ष के बाद आखिरकार राज्य सरकार ने वार्ता बैठक आयोजित की और उनकी मांगों पर सहमति बनी।
प्रदेश अध्यक्ष कमला मीणा ने कहा कि सरकार द्वारा मांगों को मानने पर अनिश्चितकालीन धरना समाप्त करने की घोषणा की गई।
संघर्ष समिति प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने बताया कि एएनएम 3600 एलएचवी 4200 ग्रेड पे की मांग को छोड़कर अन्य शेष मांगों पर सहमति बनी।
जिसमे पदनाम बदलने की मांग पदनाम परिवर्तन भी किया जाना है महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का पब्लिक हेल्थ नर्स ऑफिसर एलएचवी सीनियर सीर्कल हेल्थ नर्स ऑफिसर और पदोन्नति करने का रूल लागू लागू करने का,1480 उप स्वास्थ्य केंद्र की वित्तीय स्वीकृति जारी करने, एएनएम के सर्विस रूल में योग्यता 12वीं करने को लेकर सरकार से की गई मांग का राज्य सरकार प्रतिनिधिमंडल ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इन मांगों को पूरा किया जाएगा और विभागीय आदेश निकाले जाएंगे।
प्रदेश स्तरीय आंदोलन में हड़ताल में सभी जिलों में हड़ताल समाप्त की गई।