व्यावसायिक प्रशिक्षक संघ राजस्थान व राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के नेतृत्व में कल होगा व्यावसायिक प्रशिक्षकों के लिए शहीद स्मारक जयपुर में विशाल धरना प्रदर्शन

(जयपुर) – व्यावसायिक प्रशिक्षक संघ राजस्थान व राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के नेतृत्व में कल होगा व्यावसायिक प्रशिक्षकों के लिए शहीद स्मारक जयपुर में विशाल धरना प्रदर्शन ।।
पिछले कई वर्षों से व्यावसायिक प्रशिक्षकों का शोषण ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है जैसा कि अभी बजट 2022-23 के घोषणा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोषणकारी व्यवस्था ठेका प्रथा समाप्त करें सरकारी कम्पनी का निर्माण कर करेंगे लेकिन पिछले कई महीनों से अभी तक कम्पनी का गठन नहीं किया और आये वर्ष टेंडर प्रक्रिया के नाम प्रशिक्षकों को बेरोजगार कर दिया जाता है वर्तमान में हेल्थ केयर ट्रेड व स्टार प्रोजेक्ट व्यावसायिक प्रशिक्षकों को बेरोजगार कर घर बिठा दिया गया है और पिछले कई वर्षों से कम्पनियां व्यावसायिक प्रशिक्षकों का शोषण करती आ रही है जैसे 6-12 महीनों से सैलरी नहीं देना, आये दिन कर्ई कारणों से शोषण करते आ रहे हैं ।
व्यावसायिक प्रशिक्षक संघ राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष पवन कुमार विश्नोई ने बताया कि प्रदेशभर के हजारों व्यावसायिक प्रशिक्षकों व राजकीय शिक्षकों द्वारा शहीद स्मारक जयपुर में विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।।
सरकार से मांगें हैं कि ठेका प्रथा समाप्त कर सरकारी कम्पनी RLSDC का निर्माण किया जाये या हरियाणा सरकार ने व्यावसायिक प्रशिक्षकों को शिक्षा विभाग में कौशल केडर का निर्माण कर समायोजित किया एवं 5% इंक्रीमेंट प्रति वर्ष के हिसाब से लागू किया गया लेकिन राजस्थान में व्यावसायिक प्रशिक्षकों का केवल सभी सरकारें शोषण करते हुए आ रही है और गहलोत सरकार कहती हैं मैं देता देता नहीं थकुगा और जनता लेते लेते थक जाएगी लेकिन विडंबना की बात है व्यावसायिक प्रशिक्षकों का पिछले कई वर्षों से शोषण होता रहा है और गहलोत सरकार से मांग करते हुए आ रहे हैं लेकिन गहलोत सरकार अभी तक भी सुध नहीं ले रही है इसको लेकर प्रदेश भर के सभी व्यावसायिक प्रशिक्षक रोष में है जिसको लेकर धरना प्रदर्शन शहीद स्मारक जयपुर में करेंगे ।