Video : मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने राजस्थान होनहार प्रतिभा सम्मान 2023 “हौसलों को सलाम सीजन 2 के पोस्टर का विमोचन किया
नवतेज फाउंडेशन एक बार फिर 5 अगस्त 2023 को राजधानी जयपुर के महाराणा प्रताप सभागार में लेकर आ रहा।
जयपुर- समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाली संस्था नवतेज फाउंडेशन एक बार फिर 5 अगस्त 2023 को राजधानी जयपुर के महाराणा प्रताप सभागार में लेकर आ रहें हैं, राजस्थान होनहार प्रतिभा सम्मान 2023 “हौंसलों को सलाम सीज़न 2”, जिसमे अबकी बार संस्था द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर होनहार बच्चे जो 95 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक लेकर आए हैं उनको कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसी उपलक्ष्य के तहत आज मंत्री बीडी कल्ला ने राजस्थान होनहार प्रतिभा सम्मान 2023 “हौसलों को सलाम सीजन 2 के पोस्टर का विमोचन किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की। आपको बता दें कि पोस्टर विमोचन के दौरान नवतेज फाउंडेशन की राष्ट्रीय संयोजक मधु धाकड़, वरिष्ठ समाजसेवी बीएल बिश्नोई, नवतेज टीवी के एडिटर इन चीफ़ रोहित तिवारी मौजूद रहे।