Bhinmal : भजन संध्या में दी प्रस्तुति, बोले गए चढ़ावें घांची-मोदी समाज -समाज सुंधामाता तीर्थ स्थित धर्मशाला के उदघाटन की तैयारियां शुरू

0
Dainik Gurujyoti Patrika

भीनमाल। सुंधामाता तीर्थ स्थित घांची- मोदी समाज धर्मशाला भवन का उदघाटन व धर्मशाला में सांवलाजी भगवान मंदिर की प्राण -प्रतिष्ठा को लेकर अखिल भारतीय घांची -मोदी समाज का दो दिवसीय कार्यक्रम हुआ। कार्यालय के तहत बुधवार शाम को भजन संध्या हुई एवं गुरुवार को भोजन प्रसादी व धर्मशाला के उदघाटन पर विचार -विमर्श हुआ । भजन संध्या में कलाकार जीवन बारोठ ने देररात में उम्दा भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्त्तिमय बना दिया । भजन संध्या का शुभारंभ गणपति वंदना से किया। देररात तक चली भजन संध्या में सांवरिया थ्हारा नाम ऐ हजार श्री कृष्ण गोविन्दा ऊंचा ऊंचा सुंधा माता रा धाम की शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। भजन संध्या में सांवलाजी भगवान मंदिर की प्रतिष्ठा व धर्मशाला के उदघाटन को लेकर विभिन्न चढ़ावें बोले गए। जिसमें घांची समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। भजन संध्या में मंच का संचालन का मीठालाल जांगिड ने किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन सामाजिक कुरीतियों को मिटाने, समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने, समाज विकास व उत्थान को लेकर विचार-विमर्श हुआ। समारोह में चढावों के लाभार्थियों व कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ। इस मौके घांची समाज धर्मशाला ट्रस्ट सुंधामाता के अध्यक्ष जीवाराम मोदी, अमृत भाई मोदी, कोषाध्यक्ष पारस मोदी भीनमाल वाले, बाबुलाल चौहान , मोहनलाल मालवाड़ा,पारस परमार, सांवलाराम चौहान, वचनाराम रानीवाड़ा, तेजाराम चौहान, हनुमानराम भाटी,माधाराम सोलंकी, घेवाराम मोदी, हीरालाल सोलंकी, घांची समाज के लोग मौजूद थे

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button