बौंली मुख्यालय जाना हुआ दूभर, गार्मिणों ने दी प्रदर्शन करने की धमकी

जयपुर –नगर पालिका मुख्यालय से 2 दर्जन गॉवो का संपर्क टूटता जा रहा है। बोंली मुख्यालय से जुडी रोड़ रवासा से हिंदुपुरा वाया बड़ागांव की हालत बहुत खराब हो गई है। यह मुख्य सड़क करीब 10 हजार जनसंख्या को मुख्यालय से जोड़ती है पर इस की हालत को देखकर कोई भी इस रास्ते से जाने को तैयार नहीं होता है। 10 किलोमीटर का फेर लगा कर बोंली जाते है और इस मामले को लेकर प्रशासन व सभी राजनेताओं को कई बार अवगत करवा जा चुका है लेकिन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। बारिश के मौसम में तो रास्ता पूरी तरह से बाधित हो जाता है और बच्चों के डूबने का भी खतरा रहता है। बारिश के समय पैदल निकलना भी भारी पड़ जाता है बारिस में यह पूर्ण तया बंद हो जाता है। स्कूल जाने के लिए यह रोड़ बच्चों के लिए रोड़ा बनी हुई है। प्रसासन कई समय से उचित समाधान की बात कहता है लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। यह जनता का बहुत बुरा हाल हो रहा है और कई इसको लेकर मुख्यालय के चक्कर काटे है लेकिन कोई राहत नहीं मिली। शक्ति सिंह रसूलपुरा, संजय यादव , रविंद्र यादव , दसरथ वैष्णव , दयाराम गुर्जर के साथ समस्त ग्रामीण ने सड़क नहीं बनने पर बड़े प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।