आयरलैंड में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का सम्मान,टिपरेरी कॉउंटी काउंसिल ने किया हाईएस्ट सिविलियन अवार्ड से सम्मानित

जयपुर –
पिछले महीने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी यूके,स्कॉटलैंड और आयरलैंड के दौरे पर रहे। डॉ.सीपी जोशी 22 जून से 3 जुलाई तक अध्ययन यात्रा पर रहे। आयरलैंड में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का टिपरेरी कॉउंटी काउंसिल ने हाईएस्ट सिविलियन अवार्ड से सम्मानित किया। इस दौरान जोशी ने काउंसिल के सदस्यों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की, इस मौके पर विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा भी मौजूद रहे। टिपरेरी कॉउंटी काउंसिल के चेयरमैन क्लिट डेकलन बर्गीज बताया कि आयरलैण्ड के टिपरेरी में आयोजित एक समारोह में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी आयरलैंड पहुंचे यहां पर उन्हें हाईएस्ट सिविलियन अवार्ड से सम्मानित किया। टिपरेरी कॉउंटी काउंसिल में हुई एक विशेष बैठक में विधान सभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने आयरलैंड और भारत में राजकीय संस्थाओं की थ्री टियर व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया। राजकीय व स्वायत्तशासी संस्थाओं के प्रशासनिक ढांचे में वित्तीय सहित विभिन्न संगठनात्मक पहलुओं पर भी डॉ. जोशी और वर्गीज ने विस्तार से चर्चा की, बैठक में विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा, टिपरेरी काउंसिल के डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर देव कारेलए जॉन क्रॉसी, कम्युनिटी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर मार्गो हाईस सहित काउंसिल के सदस्य मौजूद थे।