Site icon Dainik Gurujyoti Patrika

जनजागृति ग्रामीण विकास संस्थान एवं एसोसिएशन ऑफ राजबक के सयुक्त तत्वाधान में समान समारोह का हुआ आयोजन

Dainik Gurujyoti Patrika

जनजागृति ग्रामीण विकास संस्थान एवं एसोसिएशन ऑफ राजबक के सयुक्त तत्वाधान में नवगठित जिले के प्रथम चिकित्सा अधिकारी का बहुमान ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय हाउसिंग बोर्ड बालोतरा में समान समारोह का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डॉक्टर ताराचंद कोली का अधिशासी अभियंता मानाराम डांगी ने साफा एवम् संस्थान के सचिव भंवरलाल राणावत ने माला पहनाकर बहुमान किया । सीएमएचओ कोली ने कहा मुझे बहुत खुशी है कि मुझे जिले का प्रथम सीएमएचओ बनने का मौका मिला है इसलिए मेरी प्राथमिकता रहेगी कि सभी को सुलभ व सस्ती चिकित्सा व्यवस्था मिल सके तथा जिले में स्वास्थ्य की दिशा में और भी बेहतर ढंग से कार्य करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर जगदीश हिंदल, नर्सिंग ट्यूटर कांतिलाल जीनगर , कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश जोगसन, एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जगदीश व्यास, भीमेश नामा ,प्रकाश बोस ईसीडब्ल्यू , घेवर राम जोगसान समाजसेवी आदि उपस्थित रहे ।


Dainik Gurujyoti Patrika
Exit mobile version