सिनेमाघरों में पठान फिल्म का प्रसारण बंद करवाने की मांग के साथ ज्ञापन सौंपा
राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति संभाग प्रभारी अभिषेक सैन ने बताया कि राष्ट्रीय सनातन एकता मंच ने पूर्व में बॉलीवुड फिल्म पठान के निर्माण में कुछ सीन को लेकर राष्ट्रीय सनातन एकता मंच राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश वशिष्ठ ने पहले भी आपत्ति दर्ज करते हुए सेंसर बोर्ड और सूचना प्रसारण मंत्री की चिट्ठी लिखी और ज्ञापन सौंपा था, उसके बावजुद भी फिल्म में उस आपत्तिजनक सीन को लेकर कोई कटोती नहीं की गई, इस कारण करोड़ों सनातनियों की भावनाएं आहत हुई है। भगवा रंग हमारी आन बान और आस्था का प्रतीक है और भगवा रंग का इस फिल्म में अभिनेत्री द्वारा बिकनी पहन दुरूपयोग किया गया है इस कारण इस फिल्म के विरूद्ध हम आपत्ति दर्ज करवा रहे है।
अभिषेक सैन ने कहा साथ ही हम इस पत्र के जरिये सिनेमा हॉल संचालकों को सूचित करना चाह रहे है कि पठान फिल्म का आपके सिनेमा हॉल से प्रदर्शन बन्द किया जायें,यदि किसी भी प्रकार की व्यवस्था बिगड़ी तो इसकी तमाम जिम्मेदारी आपकी रहेगी।