हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान के तहत आज गांव में युवा ओ द्वारा रैली निकाली
रोहट. नेहरू युवा केंद्र पाली द्वारा आयोजित जिला युवा अधिकारी राजेन्द्र जाखड़ साहब के आदेशानुसार रोहट ब्लाक वॉलंटियर सुशीला गोरडिया रघुनाथ राम ने बताया कि आज गांव इंद्रको कि ढाणी व ग्राम पंचायत खाणडी में भी तिरंगा, रेली निकाली गई 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान के तहत आज गांव में युवा ओ द्वारा रैली निकाली गई और 1 से 15 अगस्त स्वस्थता पखवाड़ा के तहत प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित कि गई जिसमें मानसी गौंड ने प्रथम स्थान,अशपाक अली ने द्वितीय स्थान एवं रविन्द्र राठोड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमें इनको नेहरू युवा केंद्र पाली कि तरफ से बैंग प्रदान किये गये इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि दिलदार खान,ग्राम पंचायत खाण्डी सरपंच प्रतिनिधि मोटाराम संजय रोटे, डॉ बलदेव, डॉ रूपचन्द्र राठौड़ , हाजी मोहम्मद व्याख्यता, पंचायत सदस्य डायरेक्टर डुंगराम , वार्ड पंच रामलाल , युवा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, पिंटू गौंड, एवं समस्त युवा मण्डल व ग्रामीण रहे मौजुद !