हम हर किसी चीज को अपने कार्य का माध्यम बना सकते हैं – रमेश चौधरी
जालौर / संतोष चन्द्र । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालौर के छात्रसंघ उपाध्यक्ष रमेश बोरवाडा ने लोगों को मैसेज देने के लिए पतंग को बनाया अपना माध्यम, बोरवाडा ने कहा समाज के लोगों को अच्छे मैसेज देने के लिए हर किसी चीज का सहारा लिया जा सकता है आज उन्होंने पतंग के माध्यम से संदेश दिया। इस पतंग के हर भाग पर कुछ ऐसे रोचक मैसेज लिखे है। जिन पर अमल करने पर हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है इन्द्र गर्ग बोरवाडा ने कहा की इसके ऊपरी हिस्से पर G20 वसुधैव कुटुंबकम सहगल हैै। दाएं वाले हिस्से पर स्वच्छता का संदेश,बाएं वाले हिस्से पर जागरूकता का संदेश और निचले हिस्से पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं सलंगित हैै। चौधरी समाज सेवा एवं विद्यार्थी हित में सदैव आगे रहते हैं वह विद्यार्थी हित के लिए और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। रमेश चौधरी ने कहा कि हमें किसी विशेष दिवस पर उन लोगों को भी याद करना चाहिए जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए एवं समाज के कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो, इसमें हमें किसी जाति विशेष की ओर विशेष ध्यान नहीं देते हुए आजादी से लेकर आज तक जो देश में अच्छे कार्य हुआ है उससे हमें प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना है और जो किसी कारण से दूर व्यवहार, भ्रष्टाचार इत्यादि जो कार्य अच्छे नहीं है जिससे देश को नुकसान हो रहा है ऐसे कार्यों से भी प्रेरणा लेकर उनमें सुधार करना होगा। हम स्वतंत्र तो हो गए लेकिन वास्तविक रूप से स्वतंत्र तब होंगे जब हम आपस में भाईचारे की भावना एक दूसरे के प्रति प्यार और जातिगत भेदभाव को पूर्ण तरीके से खत्म करेंगे और इसके लिए शुरुआत हमें खुद से ही करनी पड़ेगी।