सर्द मौसम में संत – महात्माओं की अमृत वाणी से भक्तिमय होगी नोखा नगरी

नागौर ( रामगोपाल रियाड़ )। मारवाड़ रत्न दाता गुलाबदास महाराज की जन्म भूमि नोखा चांदावता में भागवत कथा एवं भव्य सत्संग का आयोजन 20-26 जनवरी तक होगा। गौरतलब हैं, नोखा चांदावता में दाता गुलाबदास महाराज के दो रामद्वारे हैं। एक रामद्वारा जोधपुर रोड़ पर, तो दूसरा गुलाबदास महाराज की जन्म कुटीया में निर्माणाधीन हैं। दोनों में ही एक साथ भागवत कथा एवं सत्संग का आयोजन होगा। जोधपुर रोड़ स्थित रामद्वारा में कथा का आयोजन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक भजन सम्राट सुखदेव महाराज कुचेरा की उपस्थिति में होगा, वहीं कुटीया में दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक कथा देवी मनुश्रीया एवं भजनों की प्रस्तुति टोंक के प्रकाश दास महाराज देंगे। जानकारी अनुसार कार्यक्रमों में दर्जनों त्यागी हस्तियां मौजूद रहेगी। आयोजक समितियां कार्यक्रम के सफल आयोजन में जुटी हुई हैं। पिछले आंकड़ों के मुताबिक हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना हैं।