श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष के द्वारा असहाय लोगों को कंबल वितरण की
दातारामगढ़ (पिंटू भारतीय बाय)/ ग्राम पंचायत आभावास में स्थित किसान धर्म कांटे पर मकर सक्रांति के पर्व पर श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्याम जी के पूर्व अध्यक्ष महंतमोहन दास महाराज के द्वारा असहाय लोगों को कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम के तहत श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष द्वारा 40 गरीब परिवार लोगों को कंबल वितरण की गई। इस कार्यक्रम के तहत चिरंजी लाल सैनी, देबू राम सैनी, आरती देवी, संती देवी, रामप्यारी, रुकसाना बानो, लिछमा देवी, पायल देशराज अंकित आदि मौजूद रहे। इसी तरह हनुमान मित्र मंडल गौशाला में मकर सक्रांति के पर्व पर दान पुण्य किया गया ,गो सवामणी, हरा चारा गौशाला में गायों को खिलाया गया। गौशालापदाधिकारी और गांव के नागरिक भी मौजूद रहे