विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2022 को पाल, रानीवाड़ा में होगा आयोजित, मुख्य अतिथि रूप में होंगे राजेश कुमार भील जिला प्रमुख
विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2022 को पाल गांव पोस्ट कुंडा तहसील रानीवाड़ा में आयोजित किया जाएगा | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कुमार भील जिला प्रमुख होगे | कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रमेश कुमार जिला परिषद सदस्य जालौर, विशेष अतिथि जेताराम भील पूर्व प्रधान रानीवाड़ा, श्रवण कुमार भील पूर्व पंचायत समिति सदस्य , बलवंत कुमार भील पंचायत समिति सदस्य, सरनाऊ जयंतीलाल भील पंचायत समिति सदस्य रानीवाड़ा, तोलाराम पूर्व बिईईओ रानीवाड़ा, गणेशाराम चाटवाड़ा, मुलाराम भील पूर्व उप जिला प्रमुख जालोर के सानिध्य में आयोजित होगा | कार्यक्रम में विश्व आदिवासी के बारे में जानकारी देंगे व प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा \ कार्यक्रम के पश्चात विशाल रैली का आयोजन भी होगा |