विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपकर कहां – सीनियर नर्सिंग अधिकारी का ग्रेड पे 4800 फिर इन पदों के साथ नाइंसाफी क्यों ?

0
Dainik Gurujyoti Patrika

सिरोही/संतोष चन्द्र .
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गौतम ऋषि धाम सिरोही में मारवाड़ मीणा समाज के महासम्मेलन में शामिल हुए । राजस्थान नर्सेज यूनियन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जीवत दान चारण के नेतृत्व में प्रतिनिधित्व मंडल ने नर्सेज की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । कार्यकरारी प्रदेशाध्यक्ष जीवत दान चारण ने बताया कि नर्सेज की ज्वलंत समस्याओं के बारे में ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया है जिसमे बजट 2023 -24 में नर्सिंग अधीक्षक व नायब तहसीलदार के पद को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया गया है जिसमे नर्सिंग अधीक्षक का ग्रेड पे 5400 होता है व नायब तहसीलदार पदोन्नति के बाद 4200 ग्रेड पे होता है । जब 4200 ग्रेड पे के नायब तहसीलदार को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया गया है तो चिकित्सा विभाग की धुरी कहे जाने वाले नर्सिंग अधिकारी का 4200 ग्रेड पे व सीनियर नर्सिंग अधिकारी का ग्रेड पे 4800 होता है फिर इन पदों के साथ नाइंसाफी क्यों ?

इन पदों को भी राजपत्रित अधिकारी दर्जा देना चाहिए व ICU, ट्रामा सेंटर, इमरजेंसी में सेवा दे रहे नर्सिंग अधिकारियों के लिए पृथक से कैडर गठन की बजट में घोषणा की है जो स्वागत योग्य कदम है लेकिन सभी नर्सेज को भी अलग कैडर गठन कर राहत देनी चाहिए । नर्सेज सुदूरवर्ती गांव तक चिकित्सा सेवा कर रहे । बहुत से PHC, CHC पर चिकित्सक की अनुपस्थिति में चिकित्सकीय परामर्श नर्सेज ही देते है । इलाज भी नर्सिंग अधिकारियों के द्वारा किया जाता हैं फिर भी अभी तक दवाई लिखने के अधिकार से वंचित है । अतः 45 प्रकार की इमरजेंसी दवाइयों को लिखने का अधिकार दे जिससे वो आमजनता को राहत प्रदान कर सके। साथ ही जो नर्सेज नियमित होने से पहले सविंदा पर सेवाएं दी थी उस सविंदा काल का नोशनल लाभ देने से हजारो नर्सेज को राहत मिलेगी व CHA को पुनः सेवा में लेंने । खेमराज कमेटी की अनुशंसा को सार्वजनिक कर लागू किया जावे । सविंदा, यूटीबी, निविदा, MNJY, MANDY को भी सविंदा 2022 रूल्स में शामिल करने व नर्सेज भर्ती 2022 में हो रही भर्ती में पद व्रद्धि को जोड़ कर जल्दी से जल्दी भर्ती प्रक्रिया को पूरी कर बेरोजगार, सविंदा नर्सेज को राहत की मांग की है । मुख्यमंत्री ने नर्सेज की सेवाओं की सराहना की व सभी मुद्दों को समयबद्धता के साथ पूरा करने का सरकार का संकल्प दोहराया । इस दौरान प्रभु सिंह जोधा अध्यक्ष मेडिकल कॉलेज सिरोही, हिम्मत मीणा ब्लॉक अध्यक्ष शिवगंज, दसरथ राठौड़, शांति लाल, डायाराम, हर्षित कुमार, मनोज, रतन लाल सहित कई प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button