माली समाज के आराध्य देव भक्त लिखमीदास जी महाराज की जयंती 13 जुलाई को, भव्य होगा आयोजन
जालोर
माली समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि भक्त लिखमींदास जी महाराज की दो दिवसीय जन्मदिन जयंती महोत्सव आषाढ़ सुदी पूर्णिमा 13 जुलाई व 14 जुलाई को बडे ही धूमधाम के साथ मनाई जायेगी। भक्त लिखमींदास जी महोत्सव आयोजन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 13 जुलाई को प्रातः 8 बजे जागनाथ महादेव मंदिर, राजेन्द्र नगर से संत -महात्माओं व पंचो के सानिध्य में गाजो बाजो के साथ भव्य शोभायात्रा शुरू होंगी, जिसमे माली समाज कि 501 बच्चियां कलश लेकर राजेन्द्र नगर, अस्पताल चौराया, हरिदेव जोशी सर्कल होते हुए भक्त लिखमींदास जी मंदिर धर्मशाला पहुंचेगी । दोपहर को भक्त लिखमींदास जी मंदिर, धर्मशाला में महिला संगीत का आयोजन रखा गया है। शाम को सामतीपुरा रोड़ स्तिथ चामुंडा गार्डन में भोजन प्रसादी व विशाल भक्ति संध्या का आयोजन किया जायेगा जिसमे राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक रमेश माली एंड पार्टी भजनों कि प्रस्तुति देंगे। आयोजन कमेटी के अनुसार दिनांक 14 जुलाई को प्रातः 10 बजे से गुरु भक्तो द्वारा माली समाज भोजन महाप्रसादी, भामाशाहों – दानदाताओं व चढ़ावों के लाभार्थी परिवारों का सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है। जिला मुख्यालय जालोर पर होने वाले भक्त लिखमींदास जी जयंती महोत्सव को लेकर कई कमेटीयों का गठन भी किया गया है। महोत्सव कि तैयारियों को लेकर आयोजन मंडल के सदस्यों द्वारा घर घर आमंत्रण पत्रिका पहुंचाने, शोभायात्रा, पांडाल, मंदिर परिसर कि साज सज्जा, भोजन महाप्रसादी कि व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियों में जुटे हुए है।