बेहतर सेवाओं के लिए जगमाल बंजारा को किया सम्मानित
रामदेवरा @ ज्योति सिन्हा
कस्बे के गणेश मंदिर रोड स्थित माता राणी भटियाणी ईमित्र संचालक जगमाल बंजारा को बेहतर सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जोधपुर के एक निजी होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें बैंक के उच्चाधिकारियों सहित मानसून केम्पेन के सभी क्वालीफाई ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों ने भाग लिया।
इस दौरान एसबीआई बैंक के एजीएम धर्मवीर, एजीएम एफ आई जयप्रकाश शर्मा, चीफ मैनेजर संजय सिंह संधू द्वारा प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक जगमाल बंजारा का कहना है कि भारतीय स्टेट बैंक की सभी योजनाओं को आम नागरिक तक पहुँचाने का प्रयास कर रहा हूँ। गौरतलब है कि करोना काल के दौरान से लेकर अब तक ईमित्र संचालक ग्रामीणों की सेवा के लिए जी जान से जुटे हुए हैं ।ग्रामीणों को घर बैठे ही सभी प्रकार की सुविधा मिले इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। फोन पर संपर्क करते हैं उनकी समस्याओं का समाधान करके उनके अधूरे पड़े कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करवाने का प्रयास किया जाता है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को घंटों कतार में खड़ा नहीं रहना पड़ता वही उनका काम प्राथमिकता के साथ ही ई मित्र पर पूरा हो रहा है ।ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी काफी सहूलियत व राहत मिल रही है। युवा प्रतिभाशाली ईमित्र संचालक जगमाल बंजारा को सम्मानित करने पर ग्राम वासियों ने भी उनको बधाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित की।