बागोड़ा में तीन जगहों पर हुआ होलिका दहन, लोगो ने किया गेर नृत्य

0
Dainik Gurujyoti Patrika

बागोड़ा में तीन जगहों पर हुआ होलिका दहन, लोगो ने किया गेर नृत्य

बागोड़ा. उपखण्ड मुख्यालय पर सोमवार को शाम 6 बजकर 38 मिनिट पर शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होलिका दहन किया गया । कस्बे में मुख्य होलिका दहन नया आम चोहटे पर होली चौक पर किया गया वही हनुमानजी मन्दिर व जीनगर मोहल्ला होली चौक पर होलिका दहन किया गया ।

मंगलवार को धुलण्डी का पर्व मनाया जाएगा जिसमे दिनभर परम्परारिक वेशभूषा में गेर नृत्य का आयोजन किया जाएगा । इस दौरान काफी संख्या में महिलाओं व पुरुषो ने भाग लिया ।

रिपोर्ट – फारुख कणिया

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button